scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशकश्मीर मौसम : ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश

कश्मीर मौसम : ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश

Text Size:

श्रीनगर, 21 अप्रैल (भाषा) कश्मीर घाटी में ऊंचाई वाले कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई जिससे लोगों को असामान्य रूप से बढ़े तापमान से राहत मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, बांदीपोरा के गुरेज, कुपवाड़ा के माछिल और गांदरबल के सोनमर्ग सहित कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग के जोजिला और श्रीनंगर के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है।

उन्होंने बताया कि दक्षिणी कश्मीर स्थित पुलवामा के कई इलाकों में ओलावृष्टि की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि घाटी में बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को असामान्य रूप से अधिक तापमान से राहत मिली है।

मौसम कार्यालय के मुताबिक घाटी में बादल छाए रहने के आसार हैं और शुक्रवार तक बारिश, तेज हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना हैं। विभाग ने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना बनी हुई है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments