scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकश्मीर: अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित, मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

कश्मीर: अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित, मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

Text Size:

बुधवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों के संयुक्त मोर्चे ने बुलाया है बंद.

श्रीनगर: अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद से गुरुवार को पूरी कश्मीर घाटी में जनजीवन प्रभावित रहा. कश्मीर और अन्य संवेदनशील जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. दूसरी तरफ, राज्य के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतकंवादी ढेर हो गया. पुलिस ने बुधवार शाम को काकापोरा क्षेत्र के दोगम गांव में जांच चौकी बनाई.

पुलिस ने बताया, “जैसे ही कुछ आतंकवादी इस क्षेत्र से गुजरे तो मुठभेड़ शुरू हो गई. मारे गए आतंकवादी की पहचान अवंतिपोरा के शौकत अहमद भट के रूप में की गई है.”

अलगाववादियों के बंद की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा. सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक व मोहम्मद यासीन मलिक की अगुवाई वाले अलगाववादी समूह संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने यह बंद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) कमांडर मेहराजुद्दीन बांगरू, उसके सहयोगी फैज अहमद वजा व रईस अहमद की बुधवार को श्रीनगर के फतेह कदल इलाके में मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में बुलाया है.

श्रीनगर व घाटी के दूसरे जिला मुख्यालयों में दुकानें, अन्य प्रतिष्ठान व सार्वजनिक परिवहन बंद है. श्रीनगर के मुख्य शहर से दूर के इलाकों में इक्का-दुक्का वाहन चल रहे हैं.

शैक्षणिक संस्थान दशहरा के अवकाश की वजह से बंद हैं. अधिकारियों ने श्रीनगर के पुराने शहर के इलाकों में रोक लगाई हुई है.

ट्रेन सेवाएं बारामूला व बनिहाल शहरों के बीच एहतियात के तौर पर रोक दी गई हैं. हालांकि, घाटी में बंद की वजह से किसी भी हिस्से से किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

share & View comments