scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशकर्नाटक: मंत्री ने हेडगेवार का भाषण स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के कदम का बचाव किया

कर्नाटक: मंत्री ने हेडगेवार का भाषण स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के कदम का बचाव किया

Text Size:

बेंगलुरु, 16 मई (भाषा) कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के भाषण को 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक में शामिल किए जाने के कदम का बचाव किया है।

उल्लेखनीय है कई संगठनों ने सरकार के इस कदम पर आपत्ति जताई थी।

नागेश ने कहा कि पाठ्यपुस्तक में हेडगेवार या संघ के बारे में कोई सामग्री नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल हेडगेवार के भाषण को शामिल किया गया है ताकि लोगों, विशेषकर युवाओं, को प्रेरणा मिल सके।

मंत्री ने कहा कि जो लोग आपत्ति जता रहे हैं, उन्होंने पाठ्यपुस्तक का अध्ययन नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ” कुछ लोग हर चीज पर आपत्ति जताना चाहते हैं और वे सोचते हैं कि जो कुछ भी वे बोल रहे हैं, बस वही सत्य है। उस भाषण में, हेडगेवार ने कहा था कि व्यक्ति को विचारधारा, मूल्यों और सिद्धांतों को अपनी प्रेरणा के रूप में लेना होगा। उन्होंने समाज और राष्ट्र के महत्व के बारे में बात की है। उसमें गलत क्या है?”

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments