ब्रह्मपुर (ओडिशा), 15 मई (भाषा) ओडिशा के गंजम जिले में जादू टोना करने के संदेह में ग्रामीणों द्वारा पीटे जाने के बाद एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना हम्मा पुलिस थाना क्षेत्र के गदा हम्मा गांव में उस समय हुई जब शनिवार की रात एक मंदिर में एक पुरुष और महिला कुछ अनुष्ठान कर रहे थे, स्थानीय लोगों को शक था कि दोनों जादू-टोना कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें एक परिवार के बेटे और बेटी की हाल में हुई मौत के लिए दोषी ठहराते हुए उनकी पिटाई कर दी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार 35 वर्षीय पुरुष और 33 वर्षीय महिला के सिर और चेहरे पर चोटें आईं और पिटाई से उनके कुछ दांत टूट गए। पुलिस ने उन्हें लोगों से बचाकर छत्रपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश राय ने कहा, ‘‘इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जल्द ही संदिग्धों को पकड़ लिया जाएगा।’’
अंधविश्वास खत्म करने के मकसद से दो साल पहले गंजम जिला प्रशासन द्वारा भूत-प्रेत के अस्तित्व को साबित करने वाले को 50 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई थी।
भाषा रवि कांत आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.