scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशओआरओपी के तहत पेंशन का पुनर्निर्धारण मंत्रिमंडल के एजेंडे में: सूत्र

ओआरओपी के तहत पेंशन का पुनर्निर्धारण मंत्रिमंडल के एजेंडे में: सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी)’ योजना के तहत पेंशन के पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव पर विचार किये जाने की खबर है।

इस विषय की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि हर पांच साल पर ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना के तहत पेंशन का पुनर्निर्धारण किया जाता है या उसकी समीक्षा की जाती है।

पिछली समीक्षा जुलाई, 2019 में की गयी थी।

सूत्रों ने बताया कि यह प्रस्ताव बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के एजेंडे में शामिल था, लेकिन इस विषय पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments