scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशओ आर केलू ने केरल सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली

ओ आर केलू ने केरल सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 23 जून (भाषा) केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक ओ आर केलू ने रविवार को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित राजभवन में माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नए मंत्री को पद की शपथ दिलाई।

इस दौरान मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनके मंत्रिमंडल सहयोगी, उनकी पार्टी के विधायक, नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीसन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता पी के कुन्हालीकुट्टी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

वायनाड जिले के मनंतवाडी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित प्रतिनिधि केलू के परिवार के सदस्यों ने भी समारोह में भाग लिया।

वायनाड के आदिवासी समुदाय से आने वाले माकपा नेता केलू (54) ने के. राधाकृष्णन की जगह ली है। राधाकृष्णन ने अलाथुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण, संसदीय मामलों और देवस्वओम मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

केलू को माकपा की प्रदेश समिति ने एलडीएफ मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल करने की सिफारिश की थी।

समारोह के बाद वह यहां राज्य सचिवालय गए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

मंत्री के रूप में अपने पहले निर्णय में केलू ने रविवार को राज्य में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए ‘ऑनलाइन ट्रीटमेंट असिस्टेंस डिसबर्सल’ प्रणाली का शुभारंभ किया।

कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि वह वायनाड जिले के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

केलू ने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता राज्य में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए कल्याणकारी परियोजनाओं को लागू करना और यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें बिना किसी परेशानी के लाभ मिले।’

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments