scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशएलडीएफ, यूडीएफ उम्मीदवारों ने त्रिक्काकरा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

एलडीएफ, यूडीएफ उम्मीदवारों ने त्रिक्काकरा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

Text Size:

कोच्चि, नौ मई (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ के उम्मीदवारों ने सोमवार को यहां त्रिक्काकरा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार डॉ. जो जोसेफ ने पूर्वाह्न करीब 11 बजे एर्नाकुलम कलेक्ट्रेट में चुनाव अधिकारी के सामने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के जिला सचिवों सहित वाम मोर्चे के विभिन्न नेता थे।

संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार उमा थॉमस ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सांसद हिबी ईडन और जेबी माथेर थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार ए एन राधाकृष्णन ने अभी नामांकन दाखिल नहीं किया है।

त्रिक्काकरा सीट पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस नेता पीटी थॉमस के निधन के बाद खाली हुई थी। उपचुनाव 31 मई को होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 मई है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments