scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशएनएसजी की टीम ने चंडीगड़ की जेल के पास से मिले विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय किया

एनएसजी की टीम ने चंडीगड़ की जेल के पास से मिले विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय किया

Text Size:

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम ने यहां अति सुरक्षा वाली बुड़ैल जेल की चार दीवारी के पास एक बैग से मिले विस्फोटक को रविवार को निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बैग में एक बॉक्स, डेटोनेटर, कुछ जले हुए तार और विस्फोटक उपकरण थे। यह शनिवार शाम को यहां बुड़ैल जेल की चार दीवारी के पास से मिला था। चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुलदीप चहल ने कहा, “ एनएसजी की टीम ने आज उपकरण को निष्क्रिय कर दिया।”

उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तफ्तीश की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली थी औ दमकल की एक गाड़ी को तैनात कर दिया गया था। पुलिस ने जेल के पास लोगों की आवाजाही को रोक दिया था और यातायात का मार्ग बदल दिया था।

भाषा नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments