scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशएनआईए ने उग्रवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले 11 लोगों के विरूद्ध आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने उग्रवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले 11 लोगों के विरूद्ध आरोपपत्र दाखिल किया

Text Size:

रांची, 12 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने भाकपा (माओवादी) एवं एक गिरोह के सशस्त्र सदस्यों को हथियारों एवं गोलाबारूद की आपूर्ति के आरोपी 11 लोगों के विरूद्ध एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि गया के अविनाश कुमार, पटना के ऋषि कुमार, धनबाद के पंकज कुमार सिंह, बर्दवान के कामेंद्र सिंह, सारण के अरूण कुमार सिंह, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के हिरला गुमान सिंह उच्चवारे, शिवलाल धावल सिंह चौहान और कुमार गुरलाल उच्चवारे, झारखंड के सरायकेला खारसंवा के कार्तिक बेहरा, तथा रांची के अमन साहू और संजय कुमार को भादंसं , हथियार कानून और यूए (पी) कानून की संबंधित धाराओं में आरोपित किया गया है।

एनआईए के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यह आरोपियों द्वारा भाकपा (माओवादी) एवं अमन साहू के गिरोह तक हथियार एवं गोलाबारूद पहुंचाना का मामला है, दरअसल आरोपियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करने के तथा जबरन वसूली के वास्ते उनका उपयोग करने के लिए साजिश रची थी।

यह मामला पिछले साल नवंबर में रांची में दर्ज किया गया था जिसे एनआईए ने पिछले साल दिसंबर में अपने हाथ में लिया।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments