scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशएक जनवरी से 30 जून के बीच शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 हजार लोगों पर जुर्माना

एक जनवरी से 30 जून के बीच शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 हजार लोगों पर जुर्माना

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) यातायात पुलिस ने एक जनवरी से 30 जून की अवधि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में करीब 27 प्रतिशत अधिक है। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आंकड़ों के अनुसार राजौरी गार्डन सर्किल क्षेत्र में सबसे अधिक 770 लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि दूसरे स्थान पर समयपुर बादली सर्किल क्षेत्र में 514 लोगों पर जुर्माना लगा।

यातायात पुलिस ने बताया कि, एक जनवरी से 30 जून के बीच पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर 12468 लोगों से जुर्माना वसूला, पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 9837 था। यातायात पुलिस के अनुसार इस बार 27 फीसदी अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि उल्लंघनों की संख्या का क्षेत्रवार विश्लेषण करने से सड़क सुरक्षा और कानूनों के अनुपालन में सुधार के लिए प्रयास किए जा सकेंगें।

यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments