scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशउत्तरी कमान के लिए नयी रक्षा प्रौद्योगिकियों पर संगोष्ठी: लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी

उत्तरी कमान के लिए नयी रक्षा प्रौद्योगिकियों पर संगोष्ठी: लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी

Text Size:

उधमपुर, चार मई (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि शुक्रवार से यहां आयोजित होने वाली दो दिन की ‘प्रौद्योगिकी संगोष्ठी’ उत्तरी कमान के सशस्त्र बलों के लिए समुचित प्रौद्योगिकियों तथा उत्पादों की पहचान का मार्ग प्रशस्त करेगी।

उधमपुर में छह मई से होने वाली नॉर्थ टेक संगोष्ठी में 160 से अधिक कंपनियां रक्षा, निगरानी और सुरक्षा के क्षेत्रों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी जिनसे रक्षा प्रौद्योगिकी में भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भरता’ अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

उत्तरी कमान के रक्षा प्रवक्ता कर्नल अभिनव नवनीत ने कहा, ‘‘उत्तरी कमान में सेना द्वारा उधमपुर में छह और सात मई को नॉर्दन टेक सिम्पोजियम 2022 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रक्षा प्रौद्योगिकी में ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।’’

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह संगोष्ठी उत्तरी कमान में बाद के परीक्षणों और शामिल करने के लिए उचित प्रौद्योगिकियों तथा उत्पादों की पहचान का रास्ता साफ करेगी।’’

संगोष्ठी में विचार-विमर्श के प्रमुख बिंदुओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक विशिष्ट प्रौद्योगिकी प्रदर्शन मंच है जिसका उद्देश्य समकालीन सैन्य प्रौद्योगिकियों पर जानकारी देना है।

सेना ने कहा, ‘‘संगोष्ठी का मुख्य केंद्रबिंदु ‘आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर रक्षा आत्मनिर्भरता’ है। हमारे रक्षा उद्योग ने पिछले कुछ साल में रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति देखी है और यह संगोष्ठी इसे और विस्तार देने की दिशा में एक कदम है।’’

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments