scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश में शनिवार को रोपे जाएंगे 36.46 करोड़ पौधे

उत्तर प्रदेश में शनिवार को रोपे जाएंगे 36.46 करोड़ पौधे

Text Size:

लखनऊ, 19 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में हरित आवरण बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रयासों के तहत शनिवार को लगभग 36.46 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की राजधानी में पौधे लगाएंगे।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से अनधिकृत कब्जों से खाली कराए गए राजधानी लखनऊ के अकबरनगर क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी पौधारोपण करके ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’ की शुरुआत करेंगे। पौधे सुरक्षित रहें, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और रोपाई वाली जगहों की ‘जियो टैगिंग’ भी की जाएगी।

योगी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘प्रदेशवासी, वन महोत्सव के साथ साथ पौधरोपण महाअभियान के, इस पवित्र अभियान का हिस्सा बन कर के पर्यावरण की चुनौती का सामना करने के लिए आगे आएंगे।’’

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ आह्वान पर शुरू हो रहे इस जन अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने हाल में लोगों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ से लगाने की अपील भी की थी। उनका कहना है कि लोगों को भी पर्यावरण बचाने की मुहिम में शामिल होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के सभी लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनकर अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।’’

गाजियाबादी निवासी कमलेश ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ”इससे (पौधरोपण) छाया भी मिलती है, इंधन भी मिलता है और पशु के लिए चारा भी मिलता है। जन-जानवर के लिए छाया भी मिलती है। सब कुछ मिलता है।”

अधिकारियों मुताबिक पिछले सात साल में राज्य में 168 करोड़ से ज्यादा पौधे रोपे जा चुके हैं। सस्टेनेबल फॉरेस्ट इनीशिएटिव (एसएफआई) की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 1.98 लाख एकड़ जमीन पर हरियाली में बढ़ोतरी हुई है।

आगरा के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आदर्श कुमार ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि ‘‘प्रदेशभर में लगभग, साढ़े 36 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है। उसी क्रम में, आगरा जिले को 54 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य मिला है। इसमें वन विभाग द्वारा 15 लाख, बाकी अन्य हमारे 25 सहयोगी विभागों द्वारा रोपित किए जाने हैं।’’

अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश के कुल हरित इलाके को 2021-22 के 9.23 प्रतिशत से बढ़ा कर 2026-27 तक 15 प्रतिशत तक ले जाए। ऐसा करने के लिए 175 करोड़ पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करनी होगी।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी ने कहा, ”यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है और इसे हम दो चरणों में बांट रहे हैं। पहले चरण में हम पौधारोपण करेंगे। फिर, एक अक्टूबर से हमारा दूसरा अभियान शुरू होगा जिसमें हम इनकी निगरानी करेंगे और उनकी देखभाल करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने पीएम सम्मान निधि पाने वाले 2.62 करोड़ किसानों को भी पौधे रोपने की मुहिम से जोड़ने को कहा है। साथ ही राजमार्ग-और एक्सप्रेसवे के किनारे फलदार-छायादार पौधे रोपे जाएंगे।

गंगा, यमुना, हिंडन समेत दूसरी नदियों के किनारे बसे इलाकों में भी पौधे रोपे जाएंगे। निजी संगठनों, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। पीएम आवास योजना वाले इलाकों में भी हरियाली बढ़ाई जाएगी।

भाषा आनन्द आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments