scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश ने 'भागीरथी' का लोकार्पण किया, 'अलकनंदा' उत्तराखंड को सौंपा

उत्तर प्रदेश ने ‘भागीरथी’ का लोकार्पण किया, ‘अलकनंदा’ उत्तराखंड को सौंपा

Text Size:

देहरादून, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को हरिद्वार में अपने नवनिर्मित पर्यटक आवास गृह ‘भागीरथी’ का लोकार्पण किया तथा उत्तराखंड सरकार को ‘अलकनंदा’ पर्यटक आवास गृह हस्तांतरित कर दिया। इसके साथ ही पिछले 21 साल से लंबित मामले का निपटारा हो गया।

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 43.27 करोड़ रुपये की लागत से 2964 वर्ग मीटर में बनाए गए ‘ भागीरथी’ में 100 कक्ष, बेंक्वेट हॉल एवं 150 चौपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।

इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के अपने समकक्ष पुष्कर सिंह धामी को ‘अलकनंदा’ की चाबी सौंपते हुए कहा कि आज ‘अलकनंदा’ पर्यटक आवास गृह उत्तराखंड सरकार को मिल गया है और उत्तर प्रदेश का ‘भागीरथी’ पर्यटक आवास गृह बन चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज अलकनंदा उत्तराखंड को प्राप्त हो चुका है और उत्तर प्रदेश को ‘भागीरथी’ मिल गयी है। गंगा भारत की जीवनधारा है और गंगा तब बनती है जब अलकनंदा और भागीरथी नदियां आपस में मिलती हैं।’’

आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण के बाद से दोनों राज्यों में परिसंपत्ति विवाद चला आ रहा था और मामला उच्चतम न्यायालय तक पहुंच गया था।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में दोनों प्रदेशों में भाजपा सरकारें बनने के बाद परिसंपत्ति बंटवारे के लिए सकारात्मक पहल हुई और नवंबर 2021 में बातचीत से बंटवारे से संबंधित लगभग सभी मामलों का समाधान कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम है और इस बात का एक उत्कृष्ट उदाहरण है​ कि लोकतांत्रिक सरकारें संवाद से अपनी समस्याओं का समाधान निकाल सकती हैं।

योगी ने कहा कि दोनों राज्यों की सरकारें आगे भी मिलकर कार्य करेंगी तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड को हर क्षेत्र में हर संभव मदद दी जायेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां के चारधाम और मां गंगा 100 करोड़ से अधिक भारतवासियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो गयी है और अतिथि सत्कार का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर उत्तराखंड को वैश्विक पहचान दिलानी होगी।

प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं बताते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम संवर चुका है और बद्रीनाथ एवं हरिद्वार के विकास के लिए भी तेजी से कार्य हो रहे हैं।

धामी ने परिसंपत्तियों के बंटवारे के समाधान के लिए आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नवंबर 2021 में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मध्य बंटवारे को लेकर दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच हुई बैठक में उन्होंने केवल 20 मिनट में सभी मामलों का समाधान कर दिया। उन्होंने कहा कि योगी ने एक बड़े भाई का फर्ज निभाया।

उन्होंने कहा कि आज भौतिक एवं आध्यात्मिक विकास से नये भारत का निर्माण हो रहा है और योगी आध्यात्मिक चेतना को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। धामी ने कहा कि उनके (योगी आदित्यनाथ) नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए उत्तम प्रदेश बन रहा है।

इस अवसर पर हरिद्वार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक,उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक भी मौजूद रहे।

भाषा दीप्ति

दीप्ति धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments