कोलकाता, 14 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय नागरिकों की फर्जी पहचान इस्तेमाल करने के आरोप में पांच विदेशी नागरिकों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। ईडी से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र ने बताया कि छह लोगों को सीमा-पार संबंधी अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, उन्होंने मामले की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की।
सूत्र ने बताया कि दो दिनों तक 10 से अधिक ठिकानों पर चले तलाशी अभियान के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।
गौरतलब है कि ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत धन शोधन से जुड़े मामलों की जांच करती है।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.