scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशईडी ने कोलकाता हवाई अड्डे से 1.53 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की

ईडी ने कोलकाता हवाई अड्डे से 1.53 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता हवाई अड्डे से करीब दो लाख डॉलर और यूरो जब्त किए हैं। जब्त विदेशी मुद्रा की कीमत 1.53 करोड़ रुपये है।

संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने 1,65,000 अमेरिकी डॉलर और 30,460 यूरो जब्त किए हैं।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने ईडी को बताया था कि उन्होंने एक यात्री के पास से 21 मई को विदेशी मुद्रा बरामद की है। इसके बाद ईडी ने इसे जब्त किया।

ईडी ने कहा कि यात्री उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान से कोलकाता पहुंचा था। इस यात्री की पहचान नहीं बताई गई है।

उसने कहा कि मुसाफिर विदेशी मुद्रा का स्रोत बताने और बिना वैध दस्तावेज के इतनी बड़ी रकम के साथ यात्रा करने का मकसद बताने में नाकाम रहा और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया गया है।

उसने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments