scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशआजमगढ़ में बारातियों से भरी टेंपो और पिकअप की टक्कर में दो बच्‍चों समेत तीन की मौत, नौ घायल

आजमगढ़ में बारातियों से भरी टेंपो और पिकअप की टक्कर में दो बच्‍चों समेत तीन की मौत, नौ घायल

Text Size:

आजमगढ़ (उप्र) 20 मई (भाषा) आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली इलाके में शुक्रवार को बारातियों से भरी टेंपो और एक छोटे ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो बच्‍चों और एक महिला की मौत हो गई तथा नौ लोग घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिले में पवई थाना क्षेत्र के मैगना डेहरी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाराती शुक्रवार को टेम्पो से वापस सरायमीर आ रहे थे ,उसी बीच दोपहर करीब दो बजे फूलपुर थाना क्षेत्र के उद्पुर गांव के समीप पेट्रोल पंप के करीब अचानक सामने से आ रहे एक छोटे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि नौ लोग घायल बताए जा रहे है। मृतकों में आलिया (आठ), साहिल (15) और निर्मला (35) शामिल है। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है।

फूलपुर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि उदपुर गांव के समीप बारातियों से भरी टेम्पो और छोटे ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी है तथा घायल नौ लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments