scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशआईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में नवी मुंबई से आठ लोग गिरफ्तार

आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में नवी मुंबई से आठ लोग गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), सात मई (भाषा) महाराष्ट्र की नवी मुंबई पुलिस ने देश के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले आठ लोगों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) सुरेश मेंगड़े ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग स्टेडियम से ही सट्टा लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी टीम तीन मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम गई और आरोपी को कई उपकरणों और ब्राउजर के जरिये सट्टा लगाते हुए पाया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 2.9 लाख रुपये के उपकरण जब्त किए गए।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी राजकुमार श्रीवास्तव (38), मुंब्रा निवासी अमिर जफर अली(24), खार निवासी प्रशांत हरदेव(38), गुजरात निवासी अजय दबगर (23), गुजरात के ही हार्दिक बरोत (38), हैदराबाद निवासी संदीप शेट्टी धनपाल (31),आंध्र प्रदेश निवासी तिरुमला वेंकेटन बाबू (29) और सीमा शंकर (32) को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता, जुआ अधिनियम, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम और सूचना व प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ यहां के नेहरू पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments