scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअवैध रूप से नेपाल सीमा पार कर रहे चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

अवैध रूप से नेपाल सीमा पार कर रहे चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

Text Size:

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश), 17 मई (भाषा) सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा पर ककरहवा के पास जांच के दौरान अवैध रूप से सीमा पार करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। विधिक प्रक्रिया पूरी कर चारों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि भारत—नेपाल सीमा पर एसएसबी तथा मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम जांच कर रही थी, उसी समय ककरहवा सीमा से नेपाल जाने की अवैध ढंग से कोशिश कर रहे बांग्लादेश के चार निवासियों रसेल अहमद उर्फ जमान, साईम भुईयान, शकीब अहमद हुसैन और मोहम्मद नजमुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments