श्रीनगर, 27 अप्रैल (भाषा) अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण की शुरुआत के बाद दो सप्ताह से भी कम समय में देशभर के 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक कांउटरों के जरिये यात्रा पंजीकरण कराया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आगामी 30 जून से 11 अगस्त के बीच होने वाली अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है। कोविड महामारी के कारण यात्रा नहीं हो पाई थी।
जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बलदेव प्रकाश ने कहा कि 11 अप्रैल को पंजीकरण की शुरुआत के बाद से केवल 13 कार्यदिवसों में बैंक ने देशभर के 20,599 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया है।
प्रकाश ने उम्मीद जताई कि इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.