scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअच्छी शुरुआत करने से अंत हमेशा अच्छा होता है: सिद्धू ने प्रशांत किशोर से कहा

अच्छी शुरुआत करने से अंत हमेशा अच्छा होता है: सिद्धू ने प्रशांत किशोर से कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा अपने गृह राज्य बिहार से एक नयी शुरुआत किए जाने के संकेत के बाद, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘अच्छी शुरुआत करने से अंत हमेशा अच्छा होता है’।

सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पहला कदम आधी लड़ाई होती है, मेरे दोस्त… एक अच्छी शुरुआत करने से अंत हमेशा अच्छा होता है… हमारे संविधान की भावना का सम्मान करने के आपके ईमानदार प्रयासों में हमेशा सर्वश्रेष्ठ… लोगों की शक्ति लोगों के पास लौटनी चाहिए, कई गुना …।’

इससे पहले सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जब दोनों की मुलाकात हुई थी। यह तस्वीर उस दिन की थी जब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने और कुछ राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करने की खातिर अधिकार प्राप्त कार्य समूह का हिस्सा बनने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

किशोर ने सोमवार को अपने गृह राज्य में एक नयी “शुरुआत” की परोक्ष घोषणा कर बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ा दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन अनुकूल नीति को आकार देने के प्रयास में मैंने 10 साल तक उतार-चढ़ाव देखे। अब मैं उस अध्याय को पलट रहा हूं, वास्तविक मालिकों यानी लोगों के पास जाने का समय, मुद्दों को बेहतर तरीके से समझने का समय और जन सुराज-जनता के सुशासन के मार्ग की ओर।” उन्होंने ट्वीट के साथ हैशटैग लगाया, “शुरुआत बिहार से।”

उनके इस ट्वीट से बिहार में सक्रिय राजनीति के प्रति उनके झुकाव का संकेत मिल रहा है।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments