scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशज़ायडस को विगाबैट्रिन दवा के जेनरिक संस्करण की बिक्री के लिए अमेरिकी नियामक से मंजूरी मिली

ज़ायडस को विगाबैट्रिन दवा के जेनरिक संस्करण की बिक्री के लिए अमेरिकी नियामक से मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि समूह की कंपनी ज़ायडस को शिशुओं की मांसपेशियों में ऐंठन और मिर्गी का इलाज करने के लिए विगाबैट्रिन गोलियों (टैबलेट) के जेनरिक संस्करण की बिक्री करने की अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है। इस दवा को अन्य दवाओं के संयोजन के साथ दिया जा सकता है।

कैडिला हेल्थकेयर ने नियामक फाइलिंग में कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने 500 एमजी (मिलीग्राम) की विगाबैट्रन की गोलियों को मंजूरी दी है।

उसने कहा कि दवा का उत्पादन अहमदाबाद के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में होगा।

कंपनी ने कहा कि विगाबैट्रिन का उपयोग एक महीने से लेकर दो साल तक के उन शिशुओं के इलाज के लिए किया जा सकता है, जो मांसपेशियों में ऐंठन से पीड़ित हैं। इसका इस्तेमाल अन्य दवाओं के संयोजन के साथ मिर्गी के इलाज के लिए भी किया जा सकता है।

भाषा

नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments