scorecardresearch
Saturday, 4 October, 2025
होमदेशज़ुबिन गर्ग के बैंड साथी का दावा: सिंगर को 'ज़हर दिया गया', विदेशी जगह साजिश छुपाने के लिए चुनी गई

ज़ुबिन गर्ग के बैंड साथी का दावा: सिंगर को ‘ज़हर दिया गया’, विदेशी जगह साजिश छुपाने के लिए चुनी गई

Text Size:

गुवाहाटी, असम: गायक जुबिन गर्ग को सिंगापुर में “जहर दिया गया” और उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंता ने “साजिश छिपाने के लिए जानबूझकर विदेश में आयोजन चुना,” यह आरोप दिवंगत गायक के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने पुलिस के आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार लगाया.

शर्मा और श्यामकानु महंता को प्रसिद्ध गायक की मौत की जांच के हिस्से के रूप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शेखर ज्योति गोस्वामी और सह-गायक अमृतप्रवा महंता को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

‘डिटेल्ड ग्राउंड्स ऑफ़ अरेस्ट’ (रिमांड नोट) के अनुसार, शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया कि उनकी मौत को “दुर्घटना के रूप में दिखाने” के लिए एक “साजिश” रची गई थी.

जुबिन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में कथित डूबने की घटना के बाद निधन हो गए. गायक सिंगापुर में नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए थे.

गोस्वामी ने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ शर्मा, जो उनके साथ सिंगापुर के होटल में रहे, ने “संदिग्ध व्यवहार” दिखाया.

‘डिटेल्ड ग्राउंड्स ऑफ़ अरेस्ट’ में कहा गया कि “महत्वपूर्ण क्षणों” में जब जुबिन गर्ग सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे और लगभग डूब रहे थे, “सिद्धार्थ शर्मा को चिल्लाते हुए सुना गया ‘जाबो दे, जाबो दे’ (छोड़ दो, छोड़ दो)”.

“शेखर ज्योति गोस्वामी ने आगे कहा कि आरोपी (सिद्धार्थ शर्मा) ने नाविक से यॉट का नियंत्रण जबरदस्ती ले लिया, जिससे यॉट समुद्र में खतरनाक तरीके से हिलने लगी और सभी यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई. गवाह ने जोर देकर कहा कि जुबिन गर्ग एक कुशल तैराक थे जिन्होंने उन्हें और आरोपी को प्रशिक्षित किया था, इसलिए डूबने से उनकी मौत नहीं हो सकती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शर्मा और श्यामकानु महंता ने पीड़ित को जहर दिया और साजिश छिपाने के लिए जानबूझकर विदेश में आयोजन चुना. शर्मा ने उन्हें यॉट के वीडियो किसी के साथ साझा न करने का भी निर्देश दिया,” ‘डिटेल्ड ग्राउंड्स ऑफ़ अरेस्ट’ में कहा गया.

“जब जुबिन गर्ग के मुँह और नाक से झाग निकल रहा था, तब आरोपी सिद्धार्थ शर्मा ने इसे एसिड रिफ्लक्स बताया और दूसरों को आश्वस्त किया कि चिंता की कोई बात नहीं है, बजाय आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के”.

असम पुलिस की SIT सिंगापुर में जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच कर रही है. विशेष DGP (CID) मुन्‍ना प्रसाद गुप्ता 10 सदस्यीय SIT का नेतृत्व कर रहे हैं.

गुवाहाटी हाईकोर्ट के जस्टिस सुमित्र सैकिया की अध्यक्षता में एक एकल जांच आयोग बनाया गया है, जो गायक जुबिन गर्ग की मौत के कारणों और परिस्थितियों की जांच करेगा.

नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक महंता ने सुप्रीम कोर्ट से असम पुलिस की SIT से जांच को केंद्रीय एजेंसी जैसे CBI या NIA में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है.

गुवाहाटी के चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट ने शुक्रवार को शेखर ज्योति गोस्वामी और सह-गायक अमृतप्रवा महंता को जुबिन गर्ग की मौत के मामले में 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा.

असम पुलिस के क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने गुरुवार को जुबिन गर्ग के सह-गायक शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रवा महंता को गिरफ्तार किया, जिससे इस मामले में कुल गिरफ्तारी की संख्या चार हो गई.

असम पुलिस ने बुधवार को श्यामकानु महंता और सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार किया था.

कामरूप (मेट्रो) जिले के CJM ने श्यामकानु महंता और सिद्धार्थ शर्मा को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा. CID ने दर्ज मामले में BNS एक्ट के तहत हत्या का आरोप भी जोड़ा है.


यह भी पढ़ें: TJS जॉर्ज की तरह पत्रकारिता से रोमांस बहुत कम लोगों ने किया, वह तीखे बोल और कड़वा सच बोलने वाले थे


 

share & View comments