scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशचिकित्सा प्रक्रिया से गुजरने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं जीनत अमान

चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं जीनत अमान

Text Size:

मुंबई, 26 अप्रैल (भाषा) दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि एक लंबित चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

अभिनेत्री (73) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर कल शाम कई तस्वीरें साझा की, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इनमें से एक तस्वीर में उनकी आंख में पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है।

अमान ने अस्पताल में भर्ती होने के कारण के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘रिकवरी रूम’ से नमस्ते। मैं आपको यह सोचने के लिए दोषी नहीं ठहराऊंगी कि मैंने सोशल मीडिया क्यों त्याग दिया था। मेरी प्रोफ़ाइल में हाल ही कोई भी पोस्ट साझा नहीं की गई…।’’

अभिनेत्री ने कहा कि वह चिकित्सा प्रक्रिया में व्यस्त थीं। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं थीं। हालांकि, उन्होंने चिकित्सा प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब जब मैं इस अनुभव के दूसरे पहलू पर ध्यान दे रही हूं तो मैं इंस्टाग्राम पर कहानी सुनाना जारी रखने के लिए प्रेरित महसूस कर रही हूं। अस्पताल जीने का अहसास दिलाता है।’’

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments