scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशजकिया जाफरी ने सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन समर्पित किया: केरल मुख्यमंत्री

जकिया जाफरी ने सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन समर्पित किया: केरल मुख्यमंत्री

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, एक फरवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि 2002 के गुजरात दंगों में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी को सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन समर्पित करने के लिए याद किया जाएगा।

जकिया का शनिवार को अहमदाबाद में निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थीं।

उनके इंतकाल पर शोक व्यक्त करते हुए विजयन ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 2002 के दंगों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जकिया की दो दशक लंबी कानूनी लड़ाई ‘धर्मनिरपेक्ष भारत के इतिहास में एक शानदार अध्याय थी।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद के गुलबर्ग सोसाइटी में नरसंहार करने वाले दंगाइयों ने एहसान जाफरी सहित 69 लोगों की जान ले ली।

उन्होंने कहा कि अपराधियों को इंसाफ के कठघरे में लाने के लिए जकिया की कानूनी लड़ाई, दंगों के पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की लड़ाई में बदल गई।

विजयन ने कहा, ‘‘यह दुखद तथ्य है कि आज भी न्याय सुनिश्चित नहीं हो पाया है।’’

भाषा नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments