नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए एक पत्र में उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में बताया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे वो दिन याद है जब मैंने पहली बार इंडियन जर्सी पहनी थी. मैंने उस दिन सिर्फ जर्सी नहीं पहनी थी बल्कि अपने परिवार, दोस्तों और देश के साथ साथ खुद की अपेक्षाओं की जिम्मेदारी भी अपने कंधों पर ली थी. बचपन से ही मेरी जिंदगी क्रिकेट के मैदान के चारों तरफ घूमती रही है. मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेला.’
उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन आज का दिन थोड़ा अलग है. आज जबकि मैं अपनी इस इनिंग पर फुलस्टॉप लगाने जा रहा हूं तो कोई वर्ल्ड कप या आईपीएल का फाइनल नहीं है. मैं आधिकारिक रूप से सभी प्रकार के क्रिकेट से रिटायर होने की घोषणा करता हूं.’
I thank my family, friends, fans, teams, coaches and the whole country wholeheartedly for all the support and love. #retirement pic.twitter.com/usOzxer9CE
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) February 26, 2021
परिवार, मित्रों और फैन्स को दिया धन्यवाद
अपने परिवार, मित्रों, फैन्स, टीम, कोच और पूरे देश को समर्थन और प्यार के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया. अपने जीवन के कुछ बेहतरीन क्षणों को बताते हुए वे कहते हैं कि, ‘भारत के लिए दो वर्ल्ड कप जीतना और सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठाना मेरे करिअर के कुछ सबसे अच्छे पलों में से एक था.’ आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने इंटरनेशनल करिअर की शुरुआत एमएस धोनी के अंडर में, आईपीएल की शुरुआत शैन वार्न के अंडर में और रणजी की शुरुआत जैकब मार्टिन के अंडर में की. मेर ऊपर विश्वास करने के लिए मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं.’
गौतम गंभीर को कहा शुक्रिया
उन्होंने लिखा, ‘मैं गौतम गंभीर को शुक्रिया अदा करता हूं जिसके साथ हमने दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. मैं अपने भाई इरफान पठान को भी धन्यवाद देता हूं जो कि मेरे करिअर के उतार-चढ़ाव में हमेशा मेरे साथ रहे. और सबसे अंत में मैं बीसीसीआई और बीसीए को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अपने देश और राज्य के लिए खेलने का मौका दिया.’
भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराया, 4 मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर