विजयवाड़ा, 19 अप्रैल (भाषा) वाईएसआरसीपी के नेता और राजमपेट के सांसद पी मिधुन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के शासन के दौरान कथित शराब घोटाले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ‘निराधार और राजनीति से प्रेरित’ है।
रेड्डी ने यह टिप्पणी इस मामले में घंटों चली जांच के बाद की, जहां एसआईटी ने उन्हें तलब किया था।
रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चूंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए मैं विस्तार से नहीं बता सकता, लेकिन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के शासन में ये झूठे मामले एक चलन बन गए हैं।’’
सांसद ने याद दिलाया कि मदनपल्ले फाइलें जलाने, लाल चंदन की तस्करी और खनन अनियमितताओं तथा अन्य जैसे अन्य असंबंधित मामलों में भी उन पर आरोप लगाए गए थे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि ये सभी मामले कभी भी न्यायालय में साबित नहीं हुए।
इसी तरह, पूर्व वाईएसआरसीपी नेता वी विजयसाई रेड्डी से भी विजयवाड़ा में एसआईटी ने पूछताछ की, जो वाईएसआरसीपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कथित रूप से कई करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रही है।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.