अमरावती, 22 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने के लिए वाईएसआरसीपी की आलोचना करते हुए आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी एक बार फिर बेनकाब हो गई है और खुद को भाजपा की ‘बी-टीम’ साबित कर रही है।
शर्मिला ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश में लड़ने का दिखावा करने वाली वाईएसआरसीपी नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने चुपके से झुक जाती है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंडे का समर्थन कर तेलुगु लोगों के साथ विश्वासघात करती है।
उन्होंने सवाल किया कि वाईएसआरसीपी ने राजग की ओर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन क्यों किया। उन्होंने दावा किया कि यह पार्टी के भाजपा के साथ गुप्त समझौते का सबूत है, जबकि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और जनसेना का भाजपा के साथ गठबंधन जगजाहिर है।
शर्मिला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वाईएसआरसीपी एक बार फिर बेनकाब हो गई है, और स्पष्ट रूप से साबित हो गया है कि वह भाजपा की ‘बी-टीम’ से ज्यादा कुछ नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी का मुखौटा उतर चुका है और उसके नीचे का भगवा स्कार्फ साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी मोदी के ‘‘पालक पुत्र’’ बन गये हैं।
शर्मिला ने यह भी आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी राज्य में विपक्ष की तरह काम करती है, लेकिन केंद्र में ‘‘भाजपा की सेवक’’ के रूप में काम करती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि रेड्डी, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ‘‘सभी मोदी की कठपुतली हैं’’।
उन्होंने वाईएसआरसीपी पर भ्रष्टाचार के मामलों के डर से मोदी के सामने आत्मसमर्पण करने और पांच साल के शासन के दौरान अपने ‘कुकृत्यों’ से खुद को बचाने का आरोप लगाया।
शर्मिला ने कहा कि वाईएसआरसीपी ने मणिपुर हिंसा, गोधरा दंगों और मोदी द्वारा लोकतंत्र पर कथित हमलों जैसे मुद्दों पर चुप्पी साधे रखी, और इसके बजाय विपक्षी नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।
युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव में सी.पी. राधाकृष्णन को समर्थन दिए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने पूछा, ‘‘यदि यह तेलुगु लोगों के साथ विश्वासघात नहीं, तो क्या है?’’
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘वाईएसआरसीपी को राज्य के लोगों को जवाब देना चाहिए।’’
वाईएसआरसीपी की ओर से इस संबंध में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाषा देवेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.