अमरावती, 19 सितंबर (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की नेतृत्व वाली राजग सरकार द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेजों के कथित निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को पूरे आंध्र प्रदेश में ‘चलो मेडिकल कॉलेज’ प्रदर्शन किया।
वाईएसआरसीपी का विरोध 10 मेडिकल कॉलेजों के कथित निजीकरण को लेकर है जो पिछली जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान 2019 और 2024 के बीच स्थापित 17 मेडिकल कॉलेजों का हिस्सा हैं।
वाईएसआरसीपी के एक नेता ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, “हम ‘चलो मेडिकल कॉलेज’ प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि राजग सरकार के इस निर्णय का शांतिपूर्ण विरोध किया जा सके। प्रदर्शन छात्रों और युवा नेताओं के नेतृत्व में हो रहा है।”
पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों का दौरा कर जनता को तथ्यों से अवगत कराया और निजीकरण के पीछे राज्य सरकार की कथित मंशा को उजागर करने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी कहा कि वाईएसआरसीपी आम लोगों के लिए सस्ती चिकित्सा शिक्षा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
वाईएसआर कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को औने-पौने दामों में अपने ‘बेनामियों’ को बेच दिया, जिससे स्वास्थ्य सेवा ढांचा कमजोर हुआ और चिकित्सा शिक्षा के दीर्घकालिक हितों को नुकसान पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्यभर में कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं को प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए नजरबंद कर दिया गया है।
पार्टी नेता ने आरोप लगाया कि “मेडिकल कॉलेजों के कथित निजीकरण का विरोध करने के लिए नियोजित इस आंदोलन को दबाने के लिए राजग सरकार इतना नीचे गिर गई है कि वह पुलिस का दुरुपयोग कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
भाषा कैलाश नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.