scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशआत्मकुरु उपचुनाव में वाईएसआर कांग्रेस का उम्मीदवार 50 हजार से अधिक मतों से आगे

आत्मकुरु उपचुनाव में वाईएसआर कांग्रेस का उम्मीदवार 50 हजार से अधिक मतों से आगे

Text Size:

अमरावती, 26 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश के आत्मकुरु विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ युवाजना श्रमिका रैतु (वाईएसआर) कांग्रेस पार्टी आगे है और उसके उम्मीदवार ने 50 हजार से अधिक मतों की स्पष्ट बढ़त बना ली है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 12वें दौर की मतगणना समाप्त होने के बाद वाईएसआर कांग्रेस के मेकापति विक्रम रेड्डी अपने प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी भारत कुमार यादव से 50,654 मतों से आगे हैं।

अब तक हुई मतगणना के मुताबिक मेकापति विक्रम रेड्डी को 61,829 वोट मिले जबकि भाजपा के भारत कुमार यादव को केवल 11,175 वोट मिले हैं। करीब 2600 मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार को नहीं चुनते हुए इनमें से कोई नहीं (नोटा) का विकल्प चुना है।

आत्मकुरु विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 23 जून को हुआ था। मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई है, इसका अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक आने की संभावना है।

भाषा रवि कांत सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments