मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर पिछले महीने महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के आवास के बाहर छात्रों के प्रदर्शन के सिलसिले में यू-ट्यूबर ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ ऊर्फ विकास फाटक को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी. बी. जाधव ने 30,000 रुपये के मुचलके पर फाटक की जमानत अर्जी मंजूर की।
एक वीडियो में यह बात सामने आई थी कि फाटक ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द कराने की मांग को लेकर छात्रों से गायकवाड़ के आवास के बाहर एकत्र होने को कहा था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस महीने की शुरूआत में फाटक को गिरफ्तार किया।
यू-ट्यूबर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उसने जानूबझकर छात्रों से प्रदर्शन में भाग लेने को कहा।
फाटक की ओर से पेश वकील अनिकेत निकम ने दलील दी कि पूरे वीडियो में आरोपी ने कहीं भी छात्रों से कानून अपने हाथ में लेने और किसी को प्रताड़ित करने को नहीं कहा है। निकम ने कहा कि इसके विपरीत आरोपी ने छात्रों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा है।
गौरतलब है कि एक फरवरी को बड़ी संख्या में छात्र गायकवाड़ के आवास के बाहर एकत्र हो गए थे और उन्हें हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था।
भाषा अर्पणा देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.