scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में मंत्री के आवास के निकट यूट्यूबर ने जुटाई भीड़, होगी कार्रवाई : पुलिस

महाराष्ट्र में मंत्री के आवास के निकट यूट्यूबर ने जुटाई भीड़, होगी कार्रवाई : पुलिस

Text Size:

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस 10वीं और 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर धरावी में राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के पास सोमवार को विरोध प्रदर्शन आहूत करने के लिए एक यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस को यह बात पता चली है कि ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ उर्फ विकास फाटक ने छात्रों को विरोध प्रदर्शन के लिए धरावी इलाके में जमा होने की अपील की थी।

पुलिस ने कहा कि इस यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इस बात के प्रथमदृष्टया सबूत हैं कि उसी ने धरावी में अशोक मिल नाका के पास इकट्ठा होने की छात्रों से अपील की थी।

एक प्रश्न के उत्तर में जोन-5 के पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा, ‘‘विद्यार्थियों को उकसाने के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा सुरेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments