इंदौर (मध्यप्रदेश), 26 जुलाई (भाषा) फ्रांस समेत छह देशों के कुल 21 युवा प्रतिनिधियों ने इंदौर के अलग-अलग स्थानों का मंगलवार को दौरा किया और भारत के सबसे स्वच्छ शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के ‘‘जेन नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क’’ कार्यक्रम के तहत फ्रांस, फिजी, जाम्बिया, ग्वाटेमाला, होंडुरास और उरुग्वे के युवाओं का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इंदौर पहुंचा।
उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने इस प्रतिनिधिमंडल को मौके पर ले जाकर समझाया कि शहर के घर-घर से छह प्रकार का कचरा किस तरह अलग-अलग जमा किया जाता है और इसका विभिन्न संयंत्रों में किस तरह निपटान व प्रसंस्करण किया जाता है।
गौरतलब है कि ‘3 आर’ (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) के स्वच्छता मॉडल को कुशलता से अमली जामा पहनाने के कारण इंदौर, केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षणों में लगातार पांच सालों से देश भर में अव्वल बना हुआ है।
भाषा हर्ष अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.