scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशमंगलुरु में तलवार से हमले में युवक की मौत, निषेधाज्ञा लागू

मंगलुरु में तलवार से हमले में युवक की मौत, निषेधाज्ञा लागू

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), 27 मई (भाषा) कर्नाटक में मंगलुरु के बंटवाल में मंगलवार को एक गिरोह द्वारा तलवार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान अब्दुल रहीम के रूप में हुई है।

हमले के बाद सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में तनाव फैल गया, जिसके कारण अधिकारियों ने आज शाम से 30 मई शाम छह बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी।

पुलिस अधीक्षक एन यतीश के अनुसार, यह घटना कुरियाला में उस समय घटी जब अब्दुल रहीम अपने सहायक के साथ एक साइट पर रेत उतार रहा था, तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर धारदार हथियारों के साथ पहुंचे और दोनों पर हमला कर दिया।

दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां रहीम को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और हमलावरों की पहचान करने तथा उन्हें पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। वे हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से भाग गए थे।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री एवं दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मंगलुरु के कोलाथमजालु के निकट रहीम नामक व्यक्ति की हत्या ‘निंदनीय’ है।

उन्होंने कहा, “हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है। मैंने इस संबंध में गृह मंत्री परमेश्वर, डीजीपी और एडीजीपी (कानून व्यवस्था) से बात की है।’

राव ने संदेह जताया कि यह घटना दक्षिण कन्नड़ जिले में शांति को बाधित करने की भयावह साजिश का हिस्सा है।

मंत्री ने कहा, ‘मैंने जिला प्रशासन को जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।’

यह हमला दक्षिण कन्नड़ के जिला मुख्यालय शहर मंगलुरु में एक मई को हिंदूवादी कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के कुछ दिन बाद हुआ है।

शेट्टी हत्याकांड में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

भाषा

नोमान वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments