scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशयुवक की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

युवक की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

सुलतानपुर (उप्र), सात दिसम्बर (भाषा) सुलतानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि चांदा थाना क्षेत्र के साढ़ापुर गांव निवासी अमन यादव (24) को शनिवार की रात पड़ोस के गांव सफीपुर के रहने वाले कुछ अराजक तत्व मारपीट कर जबरन कार में बैठकर कहीं ले गये और फिर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने रविवार को बताया कि अमन का शव रविवार को इब्राहिमपुर पुल के पास मिला।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस घटना के सम्बंध में मयंक यादव और शिवम यादव नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments