scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशयुवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केरल के मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केरल के मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए

Text Size:

कन्नूर (केरल), 20 नवंबर (भाषा) युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के काफिले को कथित तौर पर काले झंडे दिखाए, जब वह सोमवार को कन्नूर के पझायंगडी इलाके से गुजर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

युवा कांग्रेस के सदस्यों ने उस वक्त प्रदर्शन किया जब मुख्यमंत्री ‘नव केरल सदास’ कार्यक्रम के तहत अपने गृह जिले का दौरा कर रहे थे। जब काफिला पझायंगडी के एरीपुरम से गुजर रहा था तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर काले झंडे दिखाए।

युवा कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके कुछ प्रदर्शनकारी सदस्यों पर सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थकों द्वारा हमला किया गया था। उन्होंने बताया कि घायल कार्यकर्ताओं को तालिपरम्बा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। युवा कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि उसके कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दिन में एहतियातन हिरासत में ले लिया।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने मामले की निंदा करते हुए कहा कि यह केरल की स्थिति को दर्शाता है और ऐसा प्रतीत होता है कि माकपा से जुड़े लोगों का एक समूह युवा कांग्रेस और केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) के कार्यकर्ताओं पर हमले में संलिप्त है।

सतीसन ने एक बयान में कहा कि यह केरल के लिए शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि अगर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया तो तिरुवनंतपुरम तक पूरे रास्ते में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जाएंगे।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments