मंगलुरु (कर्नाटक), 18 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस परेड के लिए केरल सरकार की ओर से पेश श्री नारायण गुरु की झांकी को केन्द्र द्वारा अस्वीकृत किए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन मार्च निकाला।
दक्षिण कन्नड़ जिले की युवा कांग्रेस कमेटी ने कुदरोली से गोरखनाथ मंदिर तक यह मार्च निकाला।
मार्च की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के लिए झांकी को खारिज करके महान समाज सुधारक का अपमान किया है।
पूर्व मंत्री बी. रामनाथ राय, पूर्व एमएलसी इवान डि’सूजा और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लुकमान बंतवाल इस मौके पर मौजूद थे।
भाषा अर्पणा दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.