scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशनेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के आरोप पत्र के विरोध में युवा कांग्रेस ने पुणे में लोकल ट्रेन रोकी

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के आरोप पत्र के विरोध में युवा कांग्रेस ने पुणे में लोकल ट्रेन रोकी

Text Size:

पुणे, 18 अप्रैल (भाषा) युवा कांग्रेस के सदस्यों ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपपत्र की निंदा करते हुए शुक्रवार को पुणे शहर में ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के तहत एक लोकल ट्रेन रोकी और कहा कि वे भाजपा की ‘बदले की राजनीति’ को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला राहुल गांधी को डराने की केंद्र सरकार की चाल है।

युवा कांग्रेस के लगभग 60 सदस्यों ने रेल रोको प्रदर्शन किया और खड़की रेलवे स्टेशन पर पुणे-लोनावाला लोकल ट्रेन को रोक दिया। बाद में पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर शिवाजीनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पुलिस थाने ले आई।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शिवराज मोरे ने कहा, ‘‘हम भाजपा द्वारा राजनीतिक बदले के इस सिलसिले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल गांधी के खिलाफ झूठे मामले उन्हें चुप कराने की कोशिश है…यह लोकतंत्र पर हमला है।’

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी, रेल रोकेगी और सरकार को हिलाएगी।

भाषा

जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments