scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशपेगासस मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

पेगासस मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने पेगासस स्पाईवेयर से जुड़ी अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर की पृष्ठभूमि में शनिवार को यहां प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, ‘‘जब बेरोजगार ‘नौकरियों’ के लिए दर-दर की ठोकरें और लाठियां खा रहे थे, तब प्रधानमंत्री पेगासस खरीदने और जासूसी करने में व्यस्त थे। राहुल गांधी जी ने जुलाई, 2021 में सरकार से दो सवाल पूछे थे, जिनके जवाब प्रधानमंत्री ने तो नहीं दिए, लेकिन ‘न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट’ से मिले। ये सवाल थे कि क्या हिंदुस्तान की सरकार ने पेगासस स्पाईवेयर खरीदा? क्या इसका इस्तेमाल अपने लोगों पर किया गया? अब जवाब, एकदम साफ है।’’

अमेरिकी समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर में कहा गया है कि 2017 में भारत और इजराइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों एवं खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर तथा एक मिसाइल प्रणाली की खरीद मुख्य रूप से शामिल थी।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments