scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशयुवा कांग्रेस ने कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा की बर्खास्तगी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया

युवा कांग्रेस ने कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा की बर्खास्तगी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकारी ठेकों में ‘40 फीसदी कमीशन’ का आरोप लगाने के वाले एक ठेकेदार की कथित खुदकुशी के मामले को लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए बुधवार को यहां प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार, संगठन के नेता एवं कार्यकर्ता गृह मंत्री अमित शाह के आवास की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया और हिरासत में ले लिया।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, ‘‘ हमारी मांग है कि ईश्वरप्पा को तत्काल बर्खास्त किया जाए और फिर गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही, उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक की जांच हो।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पिछले 8 साल से हम सुन रहे है ‘खूब खाऊं और खाने दो’, लेकिन अब ये बदल कर हो गया है ‘खूब खाऊं और मरने दो’। यह भाजपा का नया नारा है। कर्नाटक में यही हो रहा है।’’

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव में कहा, ‘‘अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सुनहरी बाग चौराहे से गृह मंत्री अमित शाह के आवास के तरफ बढ़े । दिल्ली पुलिस ने अवरोधक लगा कर उन सभी को रोक दिया और फिर हिरासत में ले लिया।’’

गौरतलब है कि ठेकेदार संतोष पाटिल उडुपी के एक लॉज में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे। कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments