scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशएलपीजी के दाम में वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के आवास के निकट प्रदर्शन किया

एलपीजी के दाम में वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के आवास के निकट प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) कांग्रेस की युवा इकाई ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आवास के निकट प्रदर्शन किया।

भारतीय युवा कांग्रेस के अनुसार, स्मृति ईरानी के आवास के निकट प्रदर्शन कर रहे संगठन के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने एक बयान में कहा, ‘‘स्मृति ईरानी जब विपक्ष में थीं तो पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में 5 रुपये की वृद्धि होने पर सड़क पर उतरकर विरोध करती थीं, लेकिन आज जब चौतरफा महंगाई की मार है तो वह मौन हैं। आज युवा कांग्रेस ने उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया है।’’

घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई। मई महीने से एलपीजी की दरें तीसरी बार बढ़ाई गई हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments