scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशयुवा कांग्रेस ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया

युवा कांग्रेस ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) कांग्रेस की युवा शाखा ने शनिवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया।

आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल पर पंजाब में अलगाववादियों का समर्थन करने संबंधी आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने हमला किया है। आप सुप्रीमो ने कुमार विश्वास के आरोपों को ‘हास्यास्पद’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि देश के ‘भ्रष्ट’ लोगों ने उनके खिलाफ हाथ मिला लिया है।

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल और आप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चंदगीराम अखाड़े से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग पर रोक दिया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने कहा कि हर कोई चाहता है कि केजरीवाल उन आरोपों का जवाब दें, अगर उन्हें चुनाव में खालिस्तानी समर्थकों से मदद मिली है।

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के लिए एक प्रमुख चुनौती बनकर उभरी है। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments