नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने नीट-स्नातक परीक्षा के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के निकट प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि नीट परीक्षा में ‘घोटाला सिर्फ छात्रों के साथ धोखा नहीं, बल्कि देश के भविष्य के साथ धोखा है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी के बाबजूद देश को गुमराह किया था कि ‘‘नीट का पेपर लीक नहीं हुआ’’। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का न सिर्फ इस्तीफा होना चाहिए बल्कि उनसे पूछताछ भी होनी चाहिए। ’’
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने कहा कि एनटीए शक के घेरे में है।
कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने भी यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने के खिलाफ यहां शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान उसके सदस्यों को हिरासत में लिया गया।
भाषा हक
हक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.