नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा भारत के खिलाफ जवाबी शुल्क (टैरिफ) लगाए जाने के मुद्दे को लेकर शनिवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि यह सरकार विदेश एवं आर्थिक नीति में विफल हो चुकी है।
युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस विरोध प्रदर्शन में संगठन के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने दावा किया, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ भारतीय बाजार को तबाह कर देगा, अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में ट्रंप के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। ‘
उनका यह भी कहना था कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि आखिर केंद्र सरकार आगे अब क्या करने वाली है।
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने आरोप लगाया कि ट्रंप का भारत पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाना इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री मोदी विदेश और आर्थिक नीतियों में बुरी तरह से विफल हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार की चुप्पी चिंता का विषय है।
भाषा हक योगेश प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.