scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशजरूरी वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) कांग्रेस की युवा इकाई ने महंगाई और कई जरूरी खाद्य वस्तुओं को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने के खिलाफ मंगलवार को संसद भवन के निकट प्रदर्शन किया।

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार, संसद भवन की तरफ बढ़ रहे संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, ‘‘बेरोजगारी से पहले से ही जनता त्रस्त है और उसके ऊपर ये बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमरतोड़ दी है। जनता को यह बात समझ नहीं आ रही है कि सरकार उन्हें किस बात की सजा दे रही है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जनता पर ‘गब्बर सिंह टैक्स’ का प्रहार बंद करना चाहिए।

युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, ‘‘महंगाई के प्रति प्रधानमंत्री की गलत नीतियों की वजह से ही आज अमीर और अमीर हो गए हैं और गरीब और गरीब। सरकार को लोगों के दर्द को समझना चाहिए।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments