scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमदेशभाजपा के आईटी प्रकोष्ठ से मुकाबले के लिए ‘डिजिटल फौज’ खड़ा करने की तैयारी में युवा कांग्रेस

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ से मुकाबले के लिए ‘डिजिटल फौज’ खड़ा करने की तैयारी में युवा कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह ऐसे सोशल मीडिया स्वयंसेवियों की फौज खड़ा करने के लिए एक अभियान शुरू करने जा रही है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के दावों का तथ्य आधारित जवाब दे सकें और कांग्रेस पार्टी के संदेश को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएं।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सोशल मीडिया एवं डिजिटल संचार मामलों के प्रमुख मनु जैन एक बयान में यह भी कहा कि डिजिटल युग की चुनौतियों, कृत्रिम मेधा (एआई) के प्रभाव तथा 2029 के लोकसभा चुनाव में डिजिटल माध्यम की संभावित प्रभावी भूमिका को देखते हुए भी यह कदम महत्वपूर्ण है।

जैन ने कहा, ‘‘आज जब एआई विमर्श गढ़ने में बड़ी भूमिका निभा रहा है, तो यह आवश्यक है कि हम एक ऐसी डिजिटल फौज तैयार करें जो भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के झूठे प्रचार का तथ्य आधारित जवाब दे सके और कांग्रेस पार्टी के संदेश को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सके।’’

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया ‘एल्गोरिद्म’ को समझने और उनके अनुरूप काम करने, चैट जीपीटी जैसे उन्नत एआई टूल और अन्य नई तकनीकों का उपयोग कर प्रभावी कंटेंट का निर्माण करने तथा फैक्ट-चेकिंग और भ्रामक सूचनाओं का मुकाबला करने की क्षमता विकसित करने पर जोर दिया जाएगा।

जैन के अनुसार, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामांकन की प्रक्रिया देशभर में संवाददाता सम्मेलन और ऑनलाइन अभियान के माध्यम से शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस ने 800 जिला एवं शहर समन्वयक, 4,000 से अधिक विधानसभा क्षेत्र समन्वयक तथा 2000 से अधिक राज्य सोशल मीडिया समन्यक नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘चयनित स्वयंसेवियों का साक्षात्कार लिया जाएगा, उन्हें अलग-अलग भूमिकाओं में नियुक्त किया जाएगा और उसके बाद उद्योग जगत, विशेषज्ञों एवं पार्टी नेताओं द्वारा बहु-स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।’’

जैन का कहना है कि यह पूरा अभियान न केवल आने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों के लिए, बल्कि 2029 के लोकसभा चुनावों में भी मज़बूत डिजिटल प्रभाव डालने के लिए तैयार किया जा रहा है।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments