नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की युवा इकाई ने पिछले दिनों दिल्ली में हुए कृत्रिम बारिश (क्लाउड-सीडिंग) परीक्षण को ‘‘बारिश चोरी’’ करार देते हुए बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने संसद मार्ग थाने में दिल्ली सरकार के खिलाफ ‘‘बारिश चोरी’’ को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
इस अवसर पर अक्षय लाकड़ा ने कहा, ‘‘दिल्ली में सवा करोड़ रुपये की बारिश चोरी हो चुकी है। दिल्ली में कहीं भी कृत्रिम बारिश देखने को नहीं मिली, इसलिए इस बारिश चोरी के खिलाफ हमने शिकायत दर्ज करवाई है।’’
उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कृत्रिम बारिश (क्लाउड-सीडिंग) परीक्षण सफल रहे और उन्होंने विपक्षी आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि वे भाजपा नीत सरकार की सफलता से ‘‘ईर्ष्या’’ कर रहे हैं।
भाषा हक हक नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


