कोच्चि, 24 जुलाई (भाषा) कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा ने बृहस्पतिवार को केरल पुलिस प्रमुख को तहरीर देकर मलयालम अभिनेता विनायकन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन, महात्मा गांधी और कांग्रेस के कई दिवंगत नेताओं का कथित तौर पर अनादर किया है।
युवा कांग्रेस के एर्णाकुलम जिला अध्यक्ष सिजो जोसेफ की शिकायत के अनुसार, विनायकन द्वारा किया गया पोस्ट अच्युतानंदन का ‘‘अनादर’’ करता है और इसे पढ़ने वाले हर व्यक्ति के लिए यह भावनात्मक रूप से पीड़ादायक होगा।
युवा कांग्रेस नेता ने शिकायत में दावा किया कि यह पोस्ट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता के प्रशंसकों को भड़का सकती है और शहर में कानून-व्यवस्था का मुद्दा खड़ा हो सकता है।
वरिष्ठ वामपंथी नेता अच्युतानंदन का 21 जुलाई को तिरुवनंतपुरम में 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
जोसेफ ने पुलिस महानिदेशक आर.ए. चंद्रशेखर को भेजी शिकायत में यह भी दावा किया कि इस पोस्ट में महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्रियों – जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तथा केरल के पूर्व मुख्यमंत्रियों के. करुणाकरण और ओमन चांडी का भी ‘‘अपमान’’ किया गया है।
उन्होंने डीजीपी से अभिनेता के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने का आग्रह किया।
भाषा शफीक धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.