नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया और इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि कांग्रेस की युवा इकाई ने अपने कार्यों से अलग पहचान बनाई है।
संगठन को ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, युवा कांग्रेस ने आज 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
उदय भानु चिब ने कहा, ‘युवा कांग्रेस अपने स्थापना दिवस पर सबसे बड़े युवा संगठन के संघर्ष और कार्यों को याद करती है। युवा कांग्रेस के पास गतिशील नेताओं और सांसदों का एक समृद्ध इतिहास है, जिन्होंने अपनी उल्लेखनीय नीतियों और योगदान के साथ भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त किया।’
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस एक जीवंत, गतिशील और लोकतांत्रिक संगठन बना हुआ है।
भाषा हक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.