जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने अपने सिर में गोली मार कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि शैतानपुरा निवासी सचिन (19) ने देशी कट्टे से स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे तक पहुंचे तो सचिन जमीन पर पड़ा हुआ मिला।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में परिजनों ने बताया कि वह सनकी किस्म का था, परिजनों की और से दर्ज शिकायत के आधार पर अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा कुंज कुंज बिहारी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.