scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशफ़तेहपुर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में युवक गिरफ्तार

फ़तेहपुर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Text Size:

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 31 जनवरी (भाषा) फ़तेहपुर जिले की किशनपुर थाना पुलिस ने कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

किशनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आशुतोष सिंह ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के सिलमी गांव पंचायत के मजरा गढ़वा में कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक युवक को रविवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान फूल सिंह (40) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि फूल सिंह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ठीक करने के बहाने ईसाई धर्म स्वीकार करने दबाव बना रहा था, जिसे हिन्दू संगठनों की सूचना पर रविवार को गिरफ्तार किया गया और सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments